Delhi Blast: लाल किला बम धमाके में 20 किरदार, 8 डॉक्टर… जानें ब्लास्ट में किसको क्या मिला था रोल

Delhi Blast: लाल किला बम धमाके में 20 किरदार, 8 डॉक्टर... जानें ब्लास्ट में किसको क्या मिला था रोल

Delhi Blast Case: दिल्ली बम धमाके के मामले में 18 किरदार सामने आए हैं, जिनमें से 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

10 गिरफ्तार, 9 हिरासत में, एक फरार

  • पांच गिरफ्तारियां जम्मूकश्मीर से हुई हैं, जिनके नाम आरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान और जमीर हैं.

  • सहारनपुर से डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी

  • फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील अहमद और डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी

  • लखनऊ से डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज की गिरफ्तारी

  • आतंकी डॉक्टरों के मॉड्यूल में शामिल डॉ. सज्जाद की भी गिरफ्तारी जम्मूकश्मीर से की गई

  • अल फलाह यूनिवर्सिटी की लैब के 4 कर्मी भी हिरासत में लिए गए

  • कश्मीर से तीन हैंडलर तारिक, उमर और आमिर भी हिरासत में, फरीदाबाद सेक्टर 56 से एक और डिटेन

  • डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. उमर मोहम्मद ही शायद कार सवार हमलावर था

एक और डॉक्टर जहूर भी शिकंजे में

जम्मूकश्मीर पुलिस ने दिल्ली बम ब्लास्ट के संदिग्ध हमलावर डॉ. उमर नबी के दोस्त डॉ. जहूर को हिरासत में लिया गया है. इससे डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. डॉक्टरों के इस आतंकी मॉड्यूल में एक और डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

डॉ. सज्जाद भी पकड़ा गया



अल फलाह यूनिवर्सिटी का डॉ. निसार भी घेरे में



अंसार गजावत उल हिंद का खास यासिर

जम्मूकश्मीर में सक्रिय अंसार गजावत उल हिंद का खास यासिर भी गिरफ्तार हुआ है. कहा जा रहा है कि यासिर ने ही डॉक्टर आदिल मोहम्मद राठर, डॉ. मुजम्मिल और उमर का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के लिए तैयार किया.

डॉ. परवेज अंसारी हिरासत में

डॉ. उमर डॉ. आदिल अनंतनाग का डॉक्टर

मोहम्मद ने किया था हमला?

डॉक्टर शाहीन थी महिला विंग की कमांडर

डॉ. मुजम्मिल शकील कौन है

आदिल की निशानदेही पर डॉ. मुजम्मिल को जम्मूकश्मीर और हरियाणा की पुलिस टीम ने पकड़ा. फरीदाबाद के धौज इलाके में उसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक, रायफलें और टाइमर वगैरा मिला था. फतेहाबाद तंग गांव में उसके एक और ठिकाने से 2550 किलो के करीब विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) का जखीरा मिला था. पुलवामा का मुजम्मिल फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top